Bigg Boss 19: सलमान खान के फेमस शो ‘बिग बॉस 19’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों को शो के लिए मार्क्स द्वारा अप्रोच किया जा रहा है। इसी बीच ‘बिग बॉस 19’ में मशहूर रैपर रफ्तार के शामिल होने की खबरें भी सामने आ रही है। आईए जानते हैं पूरी खबर…

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट्स सामने आ रही है। जिस तरह की थीम और कॉन्सेप्ट इस बार शो में देखने को मिलेंगे उससे यह साबित होता है कि शो में खूब बवाल होने वाला है। इसके साथ ही मार्क्स द्वारा शो में संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट में नए-नए नाम भी जुड़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक नयी अपडेट भी सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि मशहूर रैपर रफ्तार को भी ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर मिला है।
मशहूर रैपर रफ्तार को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर
‘बिग बॉस 19’ सीजन अब बहुत जल्द ही आने वाला है और फैन्स इसके लिए काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कंटेंस्टेंट लिस्ट में कई सिलेब्रिटीज के नाम वायरल हो रहे हैं। जीस बीच रैपर रफ्तार का नाम भी सामने आया है। सीएनएन न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक रफ्तार और ‘बिग बॉस 19’ के मार्क्स के बीच बातचीत चल रही है। रफ्तार शो को लेकर काफी इंटरेस्टेड है। लेकिन अभी तक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो रफ्तार शुरू में जरूर नजर आएंगे। आपको बता दे कि इससे पहले भी रफ्तार को करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेड्स’ में देखा जा चुका है। इस शो में रफ्तार को बेहद पसंद किया गया था।
कंटेंस्टेंट लिस्ट में और कौन-कौन से नाम है शामिल
‘बिग बॉस 19’ के कंटेंस्टेंट लिस्ट को लेकर यह दावा किया गया है की मेकर्स ने अब तक तकरीबन 45 सेलिब्रिटीज शो के लिए अप्रोच किया है। एक फैन पेज बिग बॉस ताज के मुताबिक इस सीजन के लिए टेलीविजन की कई हस्तियों और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के नामो की भी चर्चा है। कंटेंस्टेंट लिस्ट में लता संबरवाल से लेकर आशीष विद्यार्थी, अलीशा पंवर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, कनिका मान, मुनमुन दत्ता, कृष्णा श्रॉफ, अनीता हसनंदानी, अर्शिफा खान, मिकी मेकओवर, राज कुंद्रा, शरद मल्होत्रा, डेजी शाह, पारस खन्नावत, ममता कुलकर्णी और तनुश्री दत्ता का नाम शामिल है।
टीवी पर कब दस्तक देगा ‘बिग बॉस 19’
जानकारी के मुताबिक सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ पहली बार टीवी पर 24 अगस्त को दस्तक देगा। इसके अलावा आप यह रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख पाएंगे। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि यह सीजन काफी लंबा चलने वाला है। दर्शक सलमान खान के शो को देखने के लिए काफी बेताब है।
‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो मचा रहा है धमाल
बीते गुरुवार को इस शो का प्रोमो भी शेयर किया गया था। जिसमें सलमान खान बतौर होस्ट के तौर पर नजर आ रहे थे और उन्होंने नेता बनकर अपनी पहली झलक भी दिखाई। इस बार सीजन की थीम राजनीति से जुड़ी होने वाली है। शो के प्रोमो को देखकर इतना तो साफ हो गया है कि इस बार ‘बिग बॉस 19’ के घर में राजनीति होने वाली है।
दो टीमों में बाटेंगे कंटेंस्टेंट्स
सूत्रों के मुताबिक इस सीजन में कैप्टंसी टास्क नहीं और घर में प्रवेश करते ही कंटेस्टेंट्स को कथित तौर पर दो टीमों में बांट दिया जाएगा। जिसमें एक सत्ता पक्ष और दूसरी टीम विपक्ष की होगी। टीमों के बटने के बाद हर टीम को कप्तान बनने के लिए अपनी टीम से एक सदस्य को नॉमिनेट करना होगा और उसके बाद फाइनल फैसला बैटल पेपर से होगा। जो जीतेगा घर में उसी की सरकार बनेगी। कैप्टन को पक्ष और विपक्ष टीमों के लोगों को रसोई मंत्री, शयन कच्छ मंत्री आदि जैसे मंत्री नियुक्त करने का भी अधिकार मिलेगा। इस बार बिग बॉस सीजन 19 में यह सब देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।
ऐसी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।
इसे भी पढ़ें: Ahaan Pandey: सैयारा एक्टर अहान पांडे ने खाया भुना हुआ बिच्छू, वायरल वीडियो देख फैन्स हुए हैरान
1 thought on “Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकता है यह मशहूर रैपर, मार्क्स ने किया शो के लिए अप्रोच”