Aamir Khan Coolie: शनिवार को सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे आमिर खान। टैटू वाली भुजाएं और कंधे पर जैकेट डाल कर लिया इवेंट में हिस्सा। आईए जानते हैं पूरी खबर…
Aamir Khan Coolie: साउथ के सुपरस्टार ‘थलाइवा’ रजनीकांत साल 2025 में अपनी पहली फिल्म ‘कुली’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। फिल्म रिलीज होने में अब सिर्फ दो हफ्तों का ही समय बचा है। फिल्म को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फ्लिम का निर्देशन कनकराज ने किया है। फिल्म ‘कुली’ में सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और मिस्टर परफेक्ट आमिर खान भी साउथ स्टाइल में एक्शन करते हुए नजर आएंगे। बीते शनिवार को चेन्नई में फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। जिसके बाद आमिर खान के जबरदस्त अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कुली के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान की धमाकेदार एंट्री
फिल्म ‘कुली’ के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान ने ब्लिकुल स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली और उनके फिल्म में दिखाएं गए अपने रफ एंड टफ लुक को भी दर्शाया। बुझाओ में टैटू और कंधे पर जैकेट के साथ ब्लैक टैंक टॉप और डेनिम्स पहने हुए आमिर खान ने इवेंट में एंट्री लेते ही धमाल मचा दिया। आमिर खान ने चेहरे पर हल्का बियर लुक और बालों में बैंड के साथ आंखों पर चश्मा भी लगाया हुआ था। आमिर खान की यह लूक उनके स्वैग और अंदाज को दर्शाता है। आमिर खान इवेंट पर प्रशंसकों को अपने खास अंदाज में अभिवादन करते हुए नजर आए। इवेंट में आमिर खान के आते ही लोग खूब जोर-जोर से शोर मचाने लगे। सुपरस्टार रजनीकांत भी काले कुर्ते और नीली डेनिम पहने हुए अपने खास अंदाज के साथ पहुंचे और सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। रजनीकांत के इवेंट में प्रवेश करते ही पूरा क्रू और पूरी कास्ट उनके स्वागत के लिए अपनी सीटों से उठकर खड़ी हो गई। इवेंट पर रजनीकांत और आमिर खान के अलावा श्रुति हसन, नागार्जुन, सत्यराज, अनिरुद्ध रविचंदर और फिल्म के निर्देशक लोकेश कनकराज भी शामिल हुए थे।
कुली के स्टार कास्ट
लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर के तहत कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म मे रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्कीनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र सत्यराज और श्रुति हसन मुख्य भूमिका में है। फिल्म में आमिर खान भी दहा के रूप में एक विशेष और अहम रोल मे नजर आएंगे। अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत के साथ फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म कुली के बारे में
आपको बता दे की फिल्म कुली 400 करोड रुपए के बजट में तैयार की गई है। अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर लगभग 20 मिलियन लोगों ने देख लिया है। कुली एक तमिल थ्रिलर फिल्म है जो पूरे दुनिया भर में 100 देशों में एक साथ रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में आमिर खान के एक्शन और कैमियो से लेकर पूजा हेगड़े का आइटम नंबर सॉन्ग भी है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में कोलावेरी डी फेम कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र का म्यूजिक है। फिल्म कुली 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। जिसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत ‘वॉर 2’ के साथ होगा। दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
बॉलीवुड की ऐसी ढेर सारी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को प्रेस करें
इसे भी पढ़े: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में नजर आ सकता है यह मशहूर रैपर, मार्क्स ने किया शो के लिए अप्रोच