Site icon Top Sena

2024 diwali : सिख लोग दिवाली क्यों मनाते है? – Sikh Log Dilwali Kyuki Manate hai ?

2024 diwali : सिख लोग दिवाली क्यों मनाते है? – Sikh Log Dilwali Kyuki Manate hai ?

 

वैसे तो हम जानते हैं की दिवाली हिंदुओं का एक बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा त्यौहार है जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे उस दिन से ही हिंदू धर्म में दिवाली त्यौहार का बहुत महत्व है लेकिन क्या आपको पता है जब बात दिवाली की आती है तब सिख समाज के लोग भी दिवाली बहुत धूमधाम से मनाते हैं आईए जानते हैं कि इसके पीछे क्या तर्क है

 

यह भी पढ़े:Diljit Dosanjh Concert: लाइव कॉन्सर्ट से पहले ही दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार से मिली कानूनी नोटिस, अब शराब और ड्रग्स से जुड़े गाने नहीं गा पाएंगे सिंगर

 

1 . सिखों में दिवाली मनाने का विशेष कारण है, जिसे “बंदी छोड़ दिवस” के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन का संबंध सिखों के छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद सिंह जी से है।

 

• कहा जाता है कि 1619 में मुग़ल बादशाह जहाँगीर ने गुरु हरगोबिंद सिंह जी को ग्वालियर के किले में कैद कर लिया था।

 

• गुरु जी की रिहाई के समय, उन्होंने अन्य 52 राजाओं को भी मुक्ति दिलवाई।

 

• गुरु हरगोबिंद सिंह जी ने बादशाह से यह शर्त रखी कि जो राजा उनके चोले को पकड़ सकेगा, वही बाहर जा सकेगा।

 

• इसलिए उन्होंने एक विशेष चोला पहनकर सभी राजाओं को बाहर निकाला। इसी कारण इसे “बंदी छोड़ दिवस” कहा जाता है और सिख समुदाय इसे दिवाली के रूप में हर्षोल्लास से मनाता है।

 

 

इस दिन सिख गुरुद्वारों में विशेष सजावट और दीयों का आयोजन होता है, और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में विशेष रूप से इस दिन का भव्य आयोजन किया जाता

है।

 

यह भी पढ़े:Diwali 2024: मुस्लिम होकर भी मनाते है दिवाली,  ये पांच सितारे आखिरी नाम जानकार हो जाओगे हैरान

 

ऐसी और अपडेट्स के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें।

Exit mobile version