Daaku Maharaaj Movie Review: 12 जनवरी 2025 को रिलीज हुई ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमूरी बालाकृष्णन और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म ‘डाकू महाराज’ फैंस को बेहद पसंद भी आ रही हैं। इसके साथ ही फैंस इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आईए जानते हैं ‘डाकू महाराज’ फिल्म पर फैंस की क्या राय है।
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमूरी बालकृष्णन एक्ट्रेस, उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, प्रकाश राज और प्रज्ञा जयसवाल स्टारर फिल्म ‘डाकू महाराज’ 24 जनवरी 2025 को हिंदी मैं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फ्लिम ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी 2025 को तेलुगु में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म की बेहतरीन सफलता और डिमांड को ध्यान में रखते हुए मार्क्स ने इसे हिंदी में भी रिलीज कर दीया है। अब तक तेलुगू और तमिल में धमाल मचाने के बाद यह फ्लिम अब हिन्दी सिनेमाघरों में भी सुर्खियाँ बटोर रही है।
नंदमूरी बालकृष्णन ने की मिडिया से बात
साउथ अभिनेता नंदमूरी बालकृष्णन की फिल्म ‘डाकू महाराज’ अपने तेलुगू वर्जन के साथ सिनेमा घरों में बेहद अच्छी कमाई कर रही हैं। नंदमूरी बालकृष्ण ने अपनी फिल्म की हिंदी थियेटर रिलीज के बारे में बात करते हुए तेलंगाना टुडे से कहा कि, फैंस का प्यार और समर्थन विनम्र रहा है। डाकू महाराज एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बेहद करीब है और मुझे खुशी है कि यह अब भारत के बड़े पर्दो तक पहुंच रही है। मैं हिंदी भाषी फैंस के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बड़े पर्दे पर जीवन से भी बड़े तमाशे का आनंद ले।
फ्लिम ‘डाकू महाराज’ को लेकर उर्वशी रौतेला ने क्या कहा
उर्वशी रौतेला ने फिल्म को लेकर कहां की ‘डाकू महाराज’ पर काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा है फिल्म का एक्शन ड्रामा और इमोशन काफी बढ़िया है और मुझे विश्वास है कि हिंदी दर्शक भी साउथ की तरह ही इस फिल्म का आनंद लेंगे। इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक बेहद सम्मान की बात है। फिल्म की शूटिंग को लेकर उर्वशी रौतेला का बेहद अच्छा अनुभव रहा है। उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगातार इस फिल्म की शूटिंग और सोंग्स की वीडियो पोस्ट की है। फिल्म की शूटिंग को लेकर वह बेहद उत्सुक नजर आ रही है और शूटिंग के दौरान वह बेहद एंजॉय भी कर रही है।
एक नजर आप भी डालिए इस फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर पर
1 मिनट 57 सेकंड के इस ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। अब तक इस ट्रेलर ने केवल 4 दिन में ही यूट्यूब पर 1.7 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। हिंदी सिनेमा घरों में यह फिल्म 22 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के हिंदी में रिलीज होते ही फिल्म ने हिंदी सिनेमा घरों में धमाल मचा दिया है। फैंस इस फिल्म की कहानी को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म का गाना ‘दबिडी दीबिदी’ बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस गाने में 30 साल की उर्वशी रौतेला 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रही है। 3 हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गाने ने यूट्यूब पर अब तक 25 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को 100 करोड रुपए के बजट में बनाया गया है। तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल के अनुसार ‘डाकू महाराज’ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक काफी धीमी चल रही है। लेकिन हिंदी के डब वर्जन के लिए यह फिल्म कम से कम 1 से 2 करोड रुपए का कलेक्शन कर सकती है।
फ्लिम ‘डाकू महाराज’ की कहानी
‘डाकू महाराज’ नंदमुरी बालकृष्ण की एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म तेलुगु भाषा में 12 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। ‘डाकू महाराज’ मे नंदमुरी बालकृष्ण चंबल के एक डकैत का रोल निभा रहे हैं। जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी बदलते हुए हालातो के बीच एक डाकू बन जाता है। इस फिल्म की पूरी कहानी इसी चीज के ऊपर बनी है। फिल्म में बॉबी देओल और रवि किशन खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही आपको इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी, श्रद्धा श्रीनाथ और प्रज्ञा जयसवाल भी नजर आएंगी। फिल्म का संगीत एक थमन एस ने दिया है। जबकि इसे बॉबी कोहली ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फ्लिम को आप आपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
ऐसी ढेर सारी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।
इसे भी पढ़ें: 2025 में कई बड़े सितारे अपनी फिल्में लेकर आ रहे हैं। हर त्योहार बनेगा मनोरंजन का उत्सव!