डेनमार्क की Victoria kjaer Theilvig को 73वें ब्यूटी पेंजेट मे 2024 की मिस यूनिवर्स चुना गया।
मेक्सिको सिटी के एरिना सीडीएमएक्स में हुए इवेंट में नई मिस यूनिवर्स 2024 का ऐलान हुआ।
डेनमार्क की Victoria kjaer Theilvig ने बाकी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स 2024 का ताज अपने नाम किया।
Victoria kjaer Theilvig ने बिजनेस और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री भी प्राप्त की है और वह एक प्रोफेशनल डांसर भी है।
फिनाले के दौरान Victoria kjaer ने एक शानदार चमकीले और गुलाबी रंग का गाउन पहना हुआ था। जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था।