Champions Trophy: (ICC) चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर हाल ही में शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल (ICC) चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रही है। जिसके कारण चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है:

• इस बार (ICC) चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद हो रहा है। इस विवाद की शुरुआत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को जानकारी दी है की, ‘भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी और (BCCI) ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर साफ इनकार कर दिया।
• (BCCI) ने हाई ब्रीड मॉडल का सुझाव देते हुए कहा कि, भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में खेले। जबकि बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में ही मैच खेले। अगर चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान नहीं करता है, ‘तो इस मेजबानी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका को मिल सकती है।
• लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PBC) ने यह साफ कर दिया कि, वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे और टूर्नामेंट की मेजबानी को अपने अधिकार में कायम करेंगे।
• चैंपियन ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब केवल 100 से भी कम दिन का समय बचा है और ऐसे में (BCCI) ने टीम इंडिया को सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं दी है। इसीलिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। जिसके कारण ट्रॉफी के मेजबान स्थल को लेकर अब फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
इसपर शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है:
• इस विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने एनडीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए यह कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हो रही होगी। हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए। यह सच्चाई है कि (ICC) की 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप भारत से आती है, ‘तो ऐसे में कोई ना कोई समाधान जरूर निकाला जाएगा।
• इस पर आगे उन्होंने कहा कि, “यह पूरा मामला सरकार पर ही निर्भर करता है। इसका (BCCI) से कोई लेना-देना नहीं है। विराट कोहली भी पाकिस्तान आना चाहते हैं और पाकिस्तान भी अपने देश में विराट कोहली को खेलते हुए देखना चाहता है। जरा सोचिए, “अगर उन्होंने पाकिस्तान में शतक लगाए तो यह उनके करियर के लिए एक यादगार पल होगा।
• आगे उन्होंने कहा कि, ‘पाकिस्तान को हमेशा से ही यह टैग मिला है की वह बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर सकता है। तो अगर ऐसे मे यह चैंपियन ट्रॉफी होती है तो एसे मे बड़े इवेंट्स के लिए भी दरवाजे खुलेंगे। हालांकि मुझे अभी भी ऐसा होना मुश्किल लगता है, ‘लेकिन फिर भी हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए।
16 साल पहले भारतीय टीम गई थी पाकिस्तान:
• रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से कराची में होगा और फाइनल मैच 9 मार्च 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी और इसके बाद से पाकिस्तान ने कोई (ICC) टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की।
• पाकिस्तान को 2011 में वनडे विश्व कप में टूर्नामेंट के लिए सह मेहरबान बनाया गया था। आपको बता दे की 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में मैच नहीं खेला गया। जिसके बाद से भारतीय टीम सुरक्षा को लेकर काफी सचेत हो गई और इसी कारण से भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा गया था।
(ICC) चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर जल्द ही होगा फैसला:
• सूत्रों के मुताबिक (ICC) और (PBC) के बीच हुए इस मुद्दे पर लगातार बातचीत जारी है और इस हफ्ते के अंत तक टूर्नामेंट का शेड्यूल भी फाइनल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस बढ़ते हुए विवाद का क्या परिणाम निकलता है।
1 thought on “Virat kohli : पहली बार आना चाहते हैं पाकिस्तान, Champions Trophy 2025 विवाद पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान”