Anupamaa Set News: रूपाली गांगुली के मशहूर शो ‘अनुपमा’ के सेट पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे से पूरी टीम गहरी सदमे में है रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 24 नवंबर की है। जब शो की शूटिंग के दौरान असिस्टेंट लाइट मैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई:

• टेलीविजन की दुनिया में इन दिनो सबसे ज्यादा पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ चल रहा है। दर्शन इस शो की कहानी को लेकर काफी चर्चा करते रहते हैं। टीआरपी की लिस्ट में अनुपम टॉप पर पहुंच चुका है। लेकिन फिलहाल इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
आईए इस हादसे के बारे में जानते हैं:
• रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के सेट पर एक बेहद दुखद और बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा 14 नवंबर मंगलवार को हुआ था। जब शो की शूटिंग के दौरान असिस्टेंट लाइटमैन की करंट लगने से मौत हो गई है। इस हादसे से ‘अनुपमा’ शो की पूरी टीम के सदस्यों को काफी गहरा सदमा लगा है।
• मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस समय असिस्टेंट लाइटमैन मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी मे ड्यूटी पर था। और वह बिहार का रहने वाला था। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, असिस्टेंट लाइटमैन को इलेक्ट्रिक करंट लग गया था। जिसके बाद शो के सेट पर भगदड़ मच गई।
• जबकी इस घटना के तुरंत बाद ही आनन-फानन में लाइटमैन को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दुर्भाग्य से खबर यह मिली की इलाज के दौरान ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे ने टेलीविजन इंडस्ट्री में को पूरा हिला कर रख दिया है। इस घटना से शो के सभी सदस्य काफी सदमे में है।

• फिलहाल ‘अनुपमा’ की टीम के तरफ से इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन खबर यह आ रही है कि इस हादसे की पूरी रिपोर्ट मुंबई के आरय कॉलोनी के पुलिस थाने में लिखवा दी गई है। इस हादसे के बाद शुक्रवार को ही पुलिस भी ‘अनुपमा’ शो के सेट पर पहुंची और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
• फिलहाल इस दर्दनाक मौत के कारण के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया साइन अप्लाॅइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि ‘वह सेट पर काम कर रहे थे और सेट पर काम करने के दौरान उन्होंने तार को छू लिया था। जिससे जाहिर तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी मौत हो गई।’
• हालांकि इस दर्दनाक हादसे का पता लगाने के लिए बिजली उपकरणों और सेट की बाकी सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है और एक बार फिर से यह हादसा शूटिंग सेट्स और सुरक्षा मानकों की आवश्यकताओं को उजागर कर रहा है। टेलीविजन इंडस्ट्री में इस तरह की घटनाओं से सभी को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों को अपनाने की बेहद सख्त जरूरत है।

• वही आपको यह बता दे की इस बार टेलीविजन सीरियल की टीआरपी की लिस्ट मे सबसे में टॉप पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और इसकी जगह पहले नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो पहुंच गया है। काफी लंबे समय के बाद ‘अनुपमा’ के शो को 2.2 टीआरपी मिली है।
• कहां जा रहा है कि जब से शो मे अनुज कपाड़िया के किरदार को हटाया गया है। तब से फैंस इस बात से बेहद नाराज है और वह शो के मार्क्स से यह मांग कर रहे हैं कि सो में अनुज कपाड़िया को वापस लाया जाए। क्योंकि काफी लंबे समय के बाद यह शो दूसरे पायदान पर आया है और इसी वजह से ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर भी बेहद बुरा असर पड़ रहा है।