Beetroot Jel For Skin: आज हम आपको एक ऐसी स्किन लाइटनिंग जेल के बारे मे बताएँगे। जो की आपके फेस पर 100% नेचुरल लाइटनिंग ग्लो देगी और इस जेल की सबसे खास बात यह है कि ये 100% नेचुरल चीजों से बनाई गई हैं। यह हर स्किन टाइप को सूट करती है। चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई हो या फिर नॉर्मल हो सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे कोई भी स्किन की समस्या जैसे डार्क स्पॉट, पिगमेंटेशन या फीर स्किन डल रहती है, रिंकल्स और फाइन लाइंस है। तो यह क्रीम सभी के लिए बेस्ट है:
इस क्रीम को लगाने के बाद स्किन पर एक नेचुरल ग्लो आएगा। जैसे ही आप इस क्रीम को लगाएंगे तो आप देखेंगे की आपकी स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट हो रही है। इसके अंदर नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी है। जो आपके फेस से डेड स्किन सेल्स को हटा देती है और टैनिंग को भी दूर करती है। साथ में ब्लैकेट्स और वाइटहेड्स को हटाने का भी काम करती है।
यह भी पढ़े:Follow Night Skin Care Tips: रात को सोने से पहले फॉलो करें यह स्किन केयर रूटीन सुबह मिलेगी खिली और धमकाती त्वचा
इस क्रीम को बनाने की सामग्री और उनके फायदे
1. एलोवेरा जेल:
एलोवेरा जेल हाइड्रेटिंग होती है, चिकनी होती है और साथ में ग्लो भी देती है। एलोवेरा जेल में स्किन लाइटनिंग के बहुत सारे फायदे होते हैं और यह स्किन को बहुत अच्छा इफेक्ट भी देती है।
2. ग्लिसरीन:-
बाजार में जितने भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स पाए जाते हैं, उनमें ग्लिसरीन मौजूद होता है। क्योंकि ग्लिसरीन में एक नेचुरल हेमेटेड होता है। तो अगर आप इसको अपने कोई भी स्किन प्रोडक्ट में मिक्स करते है, चाहे वह बॉडी लोशन हो, एलोवेरा जेल हो या फिर स्किन का कोई भी प्रोडक्ट हो तो उससे ग्लिसरीन का परिणाम और भी अच्छा आता है। ग्लिसरीन आपके चेहरे को दुगना ग्लो देता है।
3. गुलाब जल:-
गुलाब जल एक ऐसा पानी है जो आपकी स्किन के PH लेवल को बनाए रखता है। यह आपके स्किन पोर्स को काफी हद तक टाइटन अप करने का काम करता है। इसके लिए आपको शुद्ध गुलाब जल का इस्तेमाल करना है। क्योंकि शुद्ध गुलाब जल आपकी स्किन पर बहुत अच्छा ग्लो देता है, अच्छे से स्किन क्लींज करता है और स्किन को हाइड्रेट भी करता है। अगर आप अपने चेहरे को ठंडा रखना चाहतें है तो उसके लिए भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Benefits Of Papaya Leaves: जाने शरीर के लिए पपीते के पत्तों के कौन-कौन से फायदे होते है?
4. बीटरूट जूस:-
बीटरूट आपके फ़ेस पर ग्लो देता है क्योंकि बीटरूट के अंदर भर-भर के विटामिन सी होता है और यह आपकी स्किन की पिगमेंट को कम करने का काम करता है। जिससे आपको मिलती है एक इवन टोन स्किन और साथ में आपकी स्किन से पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट भी रिड्यूस होते हैं। इसके अंदर बहुत से एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो आपकी स्किन को फ्री में प्रोटेक्ट करते हैं। बीटरूट एक नेचुरल ब्लीच का काम तो करता ही है साथ मे आपके चेहरे से सारी टैनिंग सारी डलनेस भी हटा देता है।
• इसे बनाने की विधि
सबसे पहले आपको एक कटोरी में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल लेनी है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमे एक चम्मच ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं। अब इसे अच्छे से मिक्स कर ले। उसके बाद आप इसमें एक चम्मच गुलाब जल डाले जो कमाल की खुशब और हाइड्रेशन भी देता है। और आखिर में हम इसमे डालेंगे एक चम्मच बीटरूट जूस और अच्छे से और सारी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
• इसे इस्तमाल करने का तरीका
यह आपके चेहरे पर ग्लो देगी और हाइड्रेशन भी देगी। अब इस जेल को इस्तमाल करने का तरीका है की इसे आपको सुबह और शाम के रूटीन में इस्तमाल करना है। अगर आप इसको सुबह साफ-सुथरे चेहरे पर लगाओगे तो यह आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देने का काम करेगी। आपको किसी मेकअप या कोई ब्राइटनेस क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी। और अगर आप इसको रात में इस्तमाल करते है तो आपकी स्किन रिपेयरिंग का काम करेगी। इसे इस्तमाल करने से पहले आप अपनी स्किन को गिला कर ले और जेल से अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करना शुरू कर दे। इसे 5 से 10 मिनट तक मसाज करें और इसके बाद इसे साफ कर ले। आप यह दिन में दो बार भी कर सकते है। आप देखेगें की आपकी स्किन धीरे-धीरे सॉफ और ग्लोइंग होते जा रही है।
यह भी पढ़े:Under Eye Dark Circal: डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए लगाए यह मैजिकल अंडर आई मास्क
ऐसी और हेल्दी अपडेट्स के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें।