Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई में की प्रेस कॉन्फ्रेंस:

• ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले आज यानि सोमवार, 11 नवंबर को टीम इंडिया के मुख्य कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने खुलासे किए और सभी सवालों के तीखे भी जवाब दिए।
• गौतम गंभीर ने इन बातों को भी खारिज किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम अब दबाव में है। गंभीर ने यह भी बताया कि भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी है। जिन्होंने अब तक अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है।
• मुंबई में हुई इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनिर खिलाड़ी की फॉर्म की बातें भी की थी। गंभीर ने रोहित और विराट के मौजूदा फॉर्म को चिंता वाली बात नहीं बताया।
• गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास काफी अनुभव है। सबसे बड़ी बात यह है कि, उनमें अभी भी रनों की भूख नजर आती है। जिसके लिए वह काफी जोरू जोरू से कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।
• दरअसल 22 नवंबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। गंभीर को उम्मीद है कि 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचो की टेस्ट सीरीज के लिए कुछ खास तरह के विकेट तैयार नहीं करेगा। गंभीर ने बताया कि अगर भारत अपनी पूरी कोशिश के साथ खेलता है तो वह किसी भी तरह के विकेट पर अपनी जीत हासिल कर सकता है।
• भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया दो बैचो में ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी। पहला बैच कल यानी 10 नवंबर की रात को निकल चुका है। तो दूसरे बैच में हेड कोच गौतम गंभीर समेत टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी सोमवार 11 नवंबर यानि की आज रवाना होंगे।
• रिकी पोंटींग ने हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म को चिंता का विषय बताया है। क्योंकि वह पिछले 5 सालों में भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के केवल दो शतक ही लगा पाए हैं। मुंबई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने रिकी पोंटींग को भी कडे जवाव दिए। उन्होंने कहा कि रिकी पोंटींग को भारत से क्या लेना देना? उन्हें तो ऑस्ट्रेलिया पर फोकस करना चाहिए।
• गौतम गंभीर ने बताया कि ‘भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी है। जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है’। उन्होंने कहा कि, ‘मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं और ‘भारतीय टीम का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है’।

• मुंबई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर से जब यह पूछा गया कि, क्या आपको डंकन फ्लेचर के समय जैसा दवा महसूस हो रहा था? जबकि टीम बदलाव के दौर में थी। इसपर उन्होंने कहा की, ‘मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि 5 टेस्ट माचो के बारे में सोच रहा हूं। बदलाव हो या ना हो, अगर ऐसा होना होगा तो हो ही जाएगा। लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को देख रहा हूं। जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी बेताब है’।
• प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर से यह सवाल किया गया कि, क्या रोहित शर्मा की उपलब्धि होगी या नहीं? इस पर गौतम गंभीर ने कहां की इस बारे में सटीक जानकारी टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले मिल सकती है। हालांकि उन्होंने इस पर बात से इनकार नहीं किया की रोहित शर्मा मैच मिस कर सकते हैं।
• वैसे तो रोहित शर्मा भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम के टेस्ट टीम के कप्तान है। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पहले रोहित शर्मा मुकाबला मिस करते हैं तो उनकी जगह उप कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की बागडोर को संभालेंगे।
• टीम इंडिया के मुख्य कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हमें कैसी पिच देती है। उस पर तो हमारा कंट्रोल नहीं है, लेकिन हम अपनी तरफ से किसी भी कंडीशन में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गौतम गंभीर ने कहा कि, हमारा एक मूल मंत्र है- टीम के हित को पर्सनल माइलस्टोन से आगे रखना।
ऐसी ढेर सारी अपडेट्स के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें।