Site icon Top Sena

Naam Movie Review: 20 साल बाद अजय देवगन की नई थ्रिलर फिल्म ‘नाम’ हुई रिलीज, ‘सिंघम अगेन’ से भी है अच्छी, दिलाती हैं पुराने दिनो की याद

Ajay Devgn ‘Naam’ Film Review: अजय देवगन और फिल्म निर्देशक अनीश बज्मी की नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘नाम’ 22 नवंबर को सिनेमाघरो में रिलीज की गई थी। हालांकि यह फिल्म 20 साल पहले ही सूट की गई थी। लेकिन किसी वजह से इस फिल्म को रिलीज करने में देरी हो गयी। लेकिन अब यह फिल्म पहली बार 22 नवंबर को रिलीज की गई है:

 

अजय देवगन: फोटो/इंस्टाग्राम

• 20 साल पहले अजय देवगन और भूमिका चावला की एक फिल्म ‘नाम’ बनी थी। इस फिल्म को बनाने का काम तो पूरा हो गया। लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। लेकिन आखिरकार इस साल 22 नवंबर को इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़े: Singham Again Public Review: सिंघम अगेन ने किया फैन्स को निराश, मूवी देख फैन्स बोले ठग लिया रोहित शेट्टी ने

 

• इस फिल्म का अजय देवगन और अनीश बज्मी ने कोई प्रमोशन भी नहीं किया है। लेकिन फिर भी इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म में एक्शन ड्रामा रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का ऐसा तड़का लगा है। जो पुराने दिनों के समय को याद दिलाता है।

 

• हालांकि इन दिनों इस फिल्म की दोनों लीड एक्ट्रेस भूमिका चावला और समीरा रेड्डी फिल्मी पर्दे पर बहुत कम ही नजर आती है। लेकिन इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है। यह फिल्म आपको पुराने दिनों के फिल्मों के दौर में ले जाएगी। अगर आप बिना किसी दिमाग या तर्क के इस फिल्म को देखेंगे तो, यह फिल्म आपको बेहद पसंद आएगी।

 

एक बार इस फिल्म के ट्रेलर को जरूर देखें:

 

फिल्म की कहानी:

• हुमायूं मिर्जा और अनीश बज्मी द्वारा लिखित फिल्म ‘नाम’ एक एंटरटेनिंग फिल्म है। इस फिल्म मैं शेखर यानी (अजय देवगन) की कहानी फ्लैशबैक से शुरू होती है। जिसमें वह एक कार एक्सीडेंट के दौरान बुरी तरह से घायल हो जाता है और इसी के साथ-साथ वह अपनी याददाश्त भी भूल चुका होता है। मनाली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर पूजा यानी की (भूमिका चावला) को शेखर से प्यार हो जाता है। पूजा के पति की मृत्यु हो चुकी होती है और वह अपनी बेटी के साथ ही रहती है। शेखर के ठीक होने के बाद पूजा का परिवार ही शेखर की फैमिली बन जाता है। इसके बाद मनाली में शेखर अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहने लगता है।

 

• हालांकि कुछ समय बाद एक दिन शेखर पर जानलेवा अटैक हो जाता है और शेखर ने सभी हमलावरों को मार दिया होता है। लेकिन यहां पर उसका अतीत सामने आ जाता है। जीसके बाद वह अपने नाम और अपनी लाइफ के बारे में जानने के लिए वापस मुंबई चला जाता है। जिसे वह भूल चुका होता है। क्योंकि वह अपने अतीत का साया अपनी पत्नी और बेटी पर नहीं पढ़ने देना चाहता है। इसलिए वह जानना चाहता है कि, क्या वह उस सच्चाई को बेहतर ढंग से जान पाएगा? अभी और कितने रहस्य खुलने बाकी है? ‘नाम’ फ्लिम के पहले के दो घंटो के रन टाइम में इन्हीं प्रश्नों के जवाब मिलेंगे।

 

 

20 साल बाद रिलीज हुई मूवी:

एक तरह से देखा जाए तो अनीस बज्मी ने इस फ्लिम को बनाकर एक अच्छा काम किया है। क्युकी इस फ्लिम मे अजय देवगन ने हर किरदार को बेहद अच्छे ढंग से निभाया है। फ्लिम मे समीरा रेड्डी और भूमिका चावला ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ जस्टिस किया है। इस फिल्म में खलनायक के रूप में राहुल देव और यशपाल शर्मा का भी काम देखने में काबिले तारीफ है। फिल्म में राजपाल यादव विजय राज और अन्य सपोर्टिंग कैरक्टर्स ने भी अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है। यह फिल्म भले ही 20 सालों बाद रिलीज की जा रही है। लेकिन यह फिल्म एंटरटेनमेंट से भरी हुई है। तो आप भी इस फिल्म को एक बार जरूर।

 

यह भी पढ़े: Amaran: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अमरन, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाकेदार कलेक्शन

 

ऐसी और अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें!

 

Exit mobile version