Site icon Top Sena

Benefits Of Rice: सिर्फ 7 दोनों में चावल का इस्तेमाल करके स्किन को गोरा कैसे बनाएं? Sirf 7 dino me chawal ka istemal karke skin ko gora kaise bnaye ? 

Benefits Of Rice: आज हम आपको एक ऐसी स्किन ब्राइटनिंग क्रीम के बारे में बताएँगे जिसे इस्तेमाल करने के बाद आप सारी कमर्शियल क्रीम्स को भूल जाएंगे। क्योंकि इस क्रीम में 100% नैचुरल इनग्रेडिएंट्स होते है,  जो आपकी स्किन को चमकाएगा और अनइवन स्किन टोन को बेहतर बनाएगा। यह आपके डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को भी कम करता है। साथ में यह आपकी स्किन को हाइड्रेट भी रखता है। अगर आपकी उम्र 40 से अधिक है, तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी प्रकार की स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी है। भले ही आपकी स्किन ऑयली क्यों ना हो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं:

Rice cream

इस क्रीम को बनाने की सामग्री और इसके फायदे

यह भी पढ़े: Rice water: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें राइस वॉटर का इस्तेमाल, फायदे देख हो जाओगे हैरान

1. चावल:

चावल में एंटीऑक्सीडेंट होते है। जैसे:- विटामिन सी और विटामिन ए, जो आपकी स्किन को चमकाते हैं और आपकी स्किन को एंटी एजिंग साइन से बचा कर रखते हैं। अगर आप रिंकल और फाइन लाइंस से  परेशान रहते हैं, तो इसमें चावल काफी फायदेमंद साबित होता है। यह आपकी स्किन को एक गोरा रंग भी देता है।

 

 

2. बादाम:

बादाम में नेचुरल ऑयल होता है। जो आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और नरिश करता है। यह त्वचा में पोषण लाता है। जिससे आपके चेहरे पर ड्राइनेस नहीं होती है। इसमें विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं। जो आपकी स्किन पर एंटी एजिंग के रूप में भी काम करते है।

 

 

3. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल किसी भी डेली रूटीन स्किन केयर में बहुत जरूरी इनग्रीडिएंट होती है। एलोवेरा जेल आपके चेहरे से डार्क सर्कल्स को दूर करती है और स्किन टोन को भी गोरा बनाती है। एलोवेरा जेल से आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाती है और आपकी स्किन पर एक ग्लोइंग इफेक्ट भी आता है।

 

यह भी पढ़े: Lazer treatment: लेजर ट्रीटमेंट का मतलब क्या होता है, यह कैसे काम करता है जाने इसके फायदे और नुकसान

 

4. ग्लिसरीन

वैसे तो ग्लिसरीन ऑइली स्किन वालो के लिए नही बल्कि ड्राई स्किन वालों के लिए होता है। लेकिन आपको इसे सीधे अपने चेहरे पर इस्तेमाल नही करना है। आपको इसे बाकी इंग्रेडिएंट्स के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर इस्तेमाल करना है। जो कि आपकी स्किन को गुडनेस देगा ना की आपकी स्किन पर चिपचिपा होगा।

 

 

5. विटामिन ई ऑयल

विटामिन ई ऑयल एक बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और आपकी स्किन को प्रीमेच्योर एजिंग से भी बचाता है। विटामिन ई ऑयल भी आपकी स्किन को एक हेल्दी और ग्लोइंग इफेक्ट देता है।

 

 

इस क्रीम को बनाने की विधि

सबसे पहले आपको एक कटोरी में दो चम्मच चावल लेने हैं। और उन चावलों को दो बार अच्छे से धो लेना है। अब आप इसमें साफ पानी डालें और 3 से 4 बादाम डालें और इसे रात भर भिगोकर छोड़ दे। अगली सुबह आप उन बादामों को छील ले और इसे पीसकर इसका पेस्ट बना ले। इसके बाद इसे छान ले और आपका चावल और बादाम का अच्छा सा पेस्ट बनाकर तैयार हो जाएगा। अब आप इसमें दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल डालकर इसे  अच्छे से मिला ले। अब इसमें ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिला ले और इसकी एक क्रीम बना ले। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली रहती है तो आप इसमें सिर्फ आधा चम्मच ग्लिसरीन डालें। आप इस क्रीम को एक कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं। इसे लगाने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले और अपने चेहरे पर इस क्रीम को अच्छे से लगाए। इस क्रीम को रात में लगाने से यह आपकी स्किन को रिपेयर करेगा और रिंकल और फाइनेंस को भी दूर करेगा। इस क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद आप अपनी स्किन पर इसका बहुत अच्छा रिजल्ट देखेंगे।

 

यह भी पढ़े: Beetroot Jel For Skin: बस एक बार इस होममेड बीटरूट जेल को अपने चेहरे पर लगाएँ, चेहरे से दाग धब्बे और कालापन हमेशा के लिए दूर हो जाएगा

ऐसी और हेल्दी अपडेट्स के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें।

यह भी पढ़े:Potato Juice For Skin: आलू के रस का इस्तेमाल करके आपकी स्किन दिखने लगेगी खूबसूरत और ग्लोइंग

Exit mobile version