Site icon Top Sena

Skin Care Tips For Monsoon: बारिश के मौसम में खुजली और स्किन रैशेज से है परेशान, तो करें यह 5 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

Skin Care Tips For Monsoon: बारिश के मौसम में अक्सर लोगों को स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। जिससे राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के तरीके आजमाते हैं। कई तरह के क्रीम, पाउडर और दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा आप इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खो की मदद भी ले सकते हैं…

बारिश में खुजली और रैशेज से बचने के घरेलू उपाय – फोटो/सोर्स: freepick.com

Skin Care Tips For Monsoon: बरसात का मौसम आते ही आपको गर्मी से राहत तो मिलती है लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है। इस मौसम में नमी और उमस की वजह से लोगों की त्वचा पर पसीना भी अधिक आता है। जिससे खुजली और रैशेज की समस्याएं भी उत्पन्न होने लगते हैं। कई लोगों को तो बरसात में गर्दन, चेहरे, हाथ, पैर, पीठ और कमर जैसे हिस्सों पर पसीने आने की वजह से खुजली और रैशेज की समस्या होने लगती है। इसके अलावा बारिश में घंटो तक गीले कपड़े या सिंथेटिक कपड़ों का अधिक इस्तेमाल भी त्वचा की समस्याओं को बढ़ा सकता है। वैसे तो आपको इन समस्याओं से बचने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। लेकिन इससे आपको स्किन से संबंधित अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान है तो इन 5 घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

बारिश के मौसम में खुजली और स्किन रैशेज से बचने के 5 उपाय

 

1. एलोवेरा जेल:

एलोवेरा कई प्रकार के गुणों से भरपूर होती है। यह त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं के लिए फायदेमंद होती है। एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन पर होने वाली सूजन, रैशेज और खुजली की समस्याओं को कम करने में काफी मदद करती है। बरसात के मौसम में अगर आपको भी एलर्जी, खुजली या जलन की समस्या होती हैं तो इसमें आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर त्वचा पर लगा ले। एलोवेरा जेल से आपकी स्किन को ठंडक मिलती है। जिससे स्किन की सुन्दरता भी बढ़ती है।

 

2. नीम के पत्ते:

नीम की पत्तियों मे एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जिसकी वजह से यह स्किन इन्फेक्शन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। नीम की पत्तियों मैं मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को खुजली और जलन से बचाते हैं। बारिश के मौसम में स्किन रैशेज से बचने के लिए आप नीम की पत्तियों के पानी से नहा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लेना है। इसके बाद इसे छान कर ठंडा होने देना है। जब यह अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इस पानी से नहा लेना है। इस पानी से आपकी त्वचा को बेहद आराम मिलेगा।

 

3. नारियल तेल:

नारियल का तेल स्किन के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी और फैटी एसिड के गुण मौजूद होते हैं जो स्किन में होने वाली ज्यादातर समस्याओं को दूर करने में बेहद मदद करते हैं। बारिश के मौसम में स्किन पर होने वाले खुजली और रैशेज को ठीक करने के लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म करके स्किन पर लगाए। इससे आपको कुछ ही मिनट में खुजली और रैशेज से छुटकारा मिल जाएगा।

 

4. मुल्तानी मिट्टी: 

मुल्तानी मिट्टी स्किन से जुड़ी समस्या के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह त्वचा को साफ करके अतिरिक्त तेल को स्किन से दूर करती है। मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होने के कारण यह स्किन को ठंडक पहुंचती है। जिससे खुजली और रैशेज की समस्या से राहत मिलती है। खुजली और रैशेज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल के कुछ बूंदें मिलाकर इसका पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को स्किन पर लगा ले। इस पेस्ट को स्किन पर लगाने से ठंडक महसूस होगी और स्किन को जलन से आराम भी मिलेगा।

 

 

5. पुदीने का तेल:

बरसात के मौसम में स्किन में होने वाली खुजली और जलन को कम करने में पुदीने का तेल बेहद फायदेमंद होता है। पुदीने के तेल में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन के संक्रमण को रोकने में मदद करते है। पुदीने के तेल का इस्तेमाल करने से स्किन को ठंडक भी मिलती है और दाद, खाज और खुजली की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

 

(Disclaimer: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से पेशेवर चिकित्सा साल हा दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता है। इससे अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।)

 

 

ऐसी ढेर सारी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को प्रेस करें।

इसे भी पढ़ें: Benefits Of Coriander Leaves Water: रोज सुबह खाली पेट धनिया के पत्तों का पानी इन 5 लोगों के लिए होता है वरदान, जानिए यह चमत्कारी फायदे

Exit mobile version