Ranveer Allahbadia Controversy: मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया से एक लंबे ब्रेक के बाद फिर से पर वापसी कर ली है। रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर नई शुरुआत का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहा है।

रणवीर अल्लाहबादिया ने की वापसी
मशहूर युटुबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने करीब सवा महीने बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट साझा की है। उन्होंने बताया है कि वह अपनी टीम के साथ एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। वह अपने फैंस के लिए फिर से एक नया शो लेकर आने वाले है। उन्होंने बताया कि यह उनका रीबर्थ है। रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी पूरी टीम के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी को धन्यवाद कहा है।
पोस्ट देखे
अपनी पोस्ट के कैप्शन में रणबीर ने लिखा है, ‘मेरे लव्ड वनस को धन्यवाद। यूनिवर्स को धन्यवाद। एक नया ब्लेस्ड चैप्टर शुरू होता है- पुनर्जन्म…।’
तन्मय भट्ट ने उड़ाया रणवीर अल्लाहबादिया का मजाक
अब उनके इस पोस्ट पर बाकी कॉमेडियंस और यूट्यूबर्स रिएक्ट कर रहे हैं। अभय देओल ने दो क्लैप इमोजी के साथ पोस्ट पर कमेंट किया। दूसरी तरफ कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने दो कमेंट किए एक में तन्मय भट्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को काफी खरी खोटी सुनाई, और मजाक में कहा कि, ‘तुम्हारी बहुत याद आई (फ्यूचर में नहीं)” और उनके बाद किस इमोजी ऐड किए। अगले कमेंट में तन्मय भट्ट ने लिखा, “अगर आपको बी प्राक पॉडकास्ट चाहिए तो इस कॉमेंट को लाइक करें।” तन्मय भट्ट की इस टिप्पणी ने इंटरनेट यूजर्स को काफी हसाया। क्योंकि एक यूजर ने लिखा की- “चिल भाई चिल”। तो वही दूसरे यूज़र ने लिखा की मजाक में कहा, “@tanmaybhat छोड़ो भाई उसे चुटकुले समझ में नहीं आते”। जबकि लोगों ने कमेंट पर हंसी वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी।
विवाद के बाद यूट्यूब पर पहला वीडियो आया सामने
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल से एक नया वीडियो जारी किया है। जिसकी शुरुआत एक मोंटाज से होती है, जिसमें लिखा है, ‘कहने को और भी बहुत कुछ है, लेकिन अभी नहीं। आपके धैर्य के लिए शुक्रिया।’ इसके बाद वीडियो के शुरू होते ही रणवीर अल्लाहबादिया कहते हैं, ‘नमस्ते दोस्तों, मैं पहले तो यह कहना चाहूंगा कि सारे सपोर्टर और वेल विशर्स को थैंक्यू। आपके पॉजिटिव मैसेज ने मेरी और मेरे परिवार की बहुत हेल्प की है। क्योंकि यह फेस बहुत मुश्किल था… हमे खुलेआम जानलेवा धमकियां मीली, ऑनलाइन ढेर सारी हेट्रिड, इतने सारे मीडिया आर्टिकल्स… हमने बहुत कुछ झेला, लेकिन इन सबके बीच आप सबके मैसेज ने हमें बहुत सपोर्ट किया। जिंदगी के सबसे लो मूवमेंट पर आपको पता चलता है कि आपके रास्ते में सिर्फ सफलता आपके साथ नहीं चलेगी आपको फैलियर का सामना भी करना पड़ेगा। इसलिए मैं आज सिर्फ आपके सामने दिल की बातें पेश करूंगा। खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने इतने सालों तक हमारी मदद की है।
रणवीर की टीम ने नहीं छोड़ा साथ
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी टीम और क्रू मेंबर्स को उनके साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने दावा किया कि जब उन्हे इस मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा तो 300 सदस्यों वाले ग्रुप मेंबर्स में से एक भी व्यक्ति ने इस्तीफा नहीं दिया। उन्होंने आगे यह भी बताया कि उन्हें एक्टर्स खिलाड़ियों और अन्य जानी-मानी हस्तियों से भी कॉल आए जो पहले उनके शो में आ चुके थे।
लंबे ब्रेक से रणवीर अल्लाहबादिया को मिली सीख
रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे वीडियो में कहा, ‘पिछले 10 सालों से बिना ब्रेक लिए हर हफ्ते 2-3 महीने तक वीडियो रिलीज किए हैं। लेकिन एक जबरदस्ती का ब्रेक मिला और ठहराव के साथ जीना सीखा। यह जाना की कितने सारे लोग मुझे बेटा और भाई मानते हैं और उन सभी को सॉरी। रणवीर अल्लाहबडिया ने आगे लोगों से रिएक्ट करते हुए कहा कि हो सके तो उन्हें एक और चांस दे। रणवीर अल्लाहबादिया का कहना है कि वह इस मैसेज को पनिशमेंट की तरह नहीं बल्कि एक सिख की तरह देखते हैं।
जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाने का किया वादा
रणवीर अल्लाहबादिया ने भविष्य में अपने लक्ष्य को लेकर वादा किया। रणवीर अल्लाहबादिया का कहना था कि “अगले 10, 20 या 30 सालों तक जब तक, मैं कंटेंट बनाता रहूंगा, मैं इसे पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करूंगा।” उनका कहना था कि वह पॉडकास्टिंग के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखेंगे और भारतीय संस्कृति वह इतिहास को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहतरीन कंटेंट तैयार करते रहेंगे। वह इस फेस को भी भगवान का तोहफा मानते हैं। रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा कि अब सिर्फ उनका काम बोलेगा। उन्होंने बताया कि आगे भी पहले की ही तरह हफ्ते में चार एपिसोड आया करेंगे और वह इस फुल स्टॉप के बाद नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया ने यह उम्मीद जताई है कि लोग उन्हें और उनकी टीम को सपोर्ट करेंगे और बताया है कि उन्हें अब एक नया रणवीर देखने को मिलेगा।
क्या था पूरा मामला?
रणवीर अल्लाहबादिया कॉमेडियन समय रहना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आए थे। जहां पर एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछा गया था। जिस पर काफी हंगाम मच गया था। रणवीर अल्लाहबादिया ने कई बार सभी लोगों से माफी भी मांगी। समय रैना ने भी अपने शो के सारे एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए। जिसके बाद शर्तों के साथ रणवीर अल्लाहबादिया को अपना नया शो शुरू करने का आदेश मिला।
इसे भी पढ़े: फेमस इनफ्लुएंसर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के शो में हुई अश्लील टिप्पणी
ऐसी ढेर सारी लेटेस्ट अपडेट के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।
इसे भी पढ़े: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही है गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना