1. बॉलीवुड की मशहूर गायिका नीति मोहन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है।
2. नीति मोहन का जन्म 18 नवंबर 1979 को दिल्ली में हुआ था। नीति अपनी बहनों में से सबसे बड़ी है।
3. नीति मोहन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के 'इश्क वाला लव' गाने से गायकी की दुनिया में अपना कदम रखा और अपनी मधुर आवाज से लोगों को दीवाना बना दिया।
5. नीति मोहन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए है। नीति ने हिंदी भाषा के अलावा अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं।
6. सिंगिंग के साथ-साथ नीति ने कई रियलिटी शोज को भी जज किया है। नीति को बचपन से ही गायकी का बहुत शौक था।