Site icon Top Sena

मुझे बॉलीवुड पार्टी में क्या पहनना चाहिए: What Should I Wear To A Bollywood Party

Dress Up For Bollywood Party: जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कोई ना कोई बॉलीवुड पार्टी, इवेंट या अवार्ड शोज ऑर्गेनाइज्ड होते रहते है। अब चाहे बॉलीवुड की कोई भी पार्टी हो, उसमे हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए एक अच्छी ड्रेस पहनना बहुत ही जरूरी है। इसलिए आप बॉलीवुड पार्टी में सीमरी गाउन, ग्लिटरी या सीक्वेंस वर्क वाला गाउन या फिर रेड, गोल्डन और ब्लैक जैसे कलर्स के गाउन पहन सकते हैं। जो की नाइट पार्टी में बेहद खूबसूरत लगते हैं और एक अच्छी ड्रेस पहनने से आपको पार्टी मे एक अच्छा कॉन्फिडेंस भी आता है।

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आजकल की बॉलीवुड पार्टी में हर कोई खुद को अलग और बेहतर दिखना चाहता है। लेकिन कई बार गर्ल्स पार्टी में जाने से पहले कंफ्यूज हो जाती हैं कि वह पार्टी में कौन सी ड्रेस पहन कर जाए। तो आईए आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड पार्टी में आपको कौन सी ड्रेस पहन कर जाना चाहिए और कौन सी ड्रेस आप पर खूबसूरत लगेगी।

 

1. सिमरी साड़ी

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अगर आप बॉलीवुड पार्टी में कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले सिमरी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। क्योंकि सिमरी साड़ी आजकल काफी ट्रेंड कर रही है। शिल्पा शेट्टी, जानवी कपूर और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रीयो को कई बार अवॉर्ड शोस में सिमरी साड़ी पहने हुए देखा गया है। जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

 

2. हाई स्लिट गाउन

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अगर आप बॉलीवुड पार्टी में कुछ बोल्ड और हटके पहनना चाहती है तो आप हाई स्लिट गाउन पहन सकती हैं। क्योंकि यह दिखने में काफी अट्रैक्टिव और यूनिक लगता है। हाई स्लिट गाउन काफी अलग-अलग पैटर्न और अलग-अलग कलर्स में आते हैं। इस लूक को कंप्लीट करने के लिए आप खुले बाल और न्यूड मेकअप कर सकती हैं। इससे आपकी लुक और भी अट्रैक्टिव लगेगी।

 

3. सिमरी लहंगा और स्कर्ट

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो आप कुछ इंडो वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं जैसे- सिमरी लहंगा या स्कर्ट। लहंगा या स्कर्ट में आप बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगेंगी। इसके लिए आप सिमरी लहंगा के साथ प्लेन ब्लाउज पहनें जिससे की आपकी लूक और अच्छी दिखेगी। साथ में सिमरी आई मेकअप भी करें ताकि आपकी लुक और भी एनहांस हो जाए।

 

4. सिमरी शॉर्ट ड्रेस

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अगर आप कोई लंबा और भारी ड्रेस नहीं पहनना चाहती है तो आप एक सिमरी शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। क्योंकि सिमरी शॉर्ट ड्रेस दिखने में भी खूबसूरत लगती है और यह पहने में भी काफी हल्की होती है। इस ड्रेस को करी करना काफी आसान होता है। इस ड्रेस से आपकी लूक एकदम डिफरेंट हो जाएगी और यह आसानी से आपके बजट में भी आ जाएगी।

 

5. कॉकटेल ड्रेस या बॉडी-फिट सिमरी गाउन

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अगर आप किसी बॉलीवुड डीजे नाइट पार्टी में जा रही है तो आप ब्लैक ड्रेस या कॉकटेल ड्रेस भी ट्राई कर सकती है। आप चाहे तो गोल्डन या सिल्वर कलर के बॉडी-फिट सिमरी गाउन भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक दिखने में काफी बोल्ड और ग्लैमरस लगता है। इसलिए अगर आप बॉलीवुड डीजे नाइट पार्टी में सिमरी और ग्लिटरी ड्रेस पहन कर जाएगी तो आप किसी फैशन दिवा से कम नहीं लगेंगी।

 

6. कोबॉय ड्रेस

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अगर आप चाहे तो बॉलीवुड डीजे नाइट पार्टी के लिए एक कओबॉय ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। कओबॉय ड्रेस इस समय काफी ट्रेड में चल रही है और बॉलीवुड डीजे नाइट पार्टी के लिए कओबॉय ड्रेस एक अच्छा ऑप्शन है। कोबॉय ड्रेस के पैटर्न का हर कोई दीवाना है। इस ड्रेस को पहनकर आप पार्टी में काफी एंजॉय कर सकती हैं। तो एक बार आप भी इस ड्रेस को जरूर ट्राई करें।

 

7. मिनी स्कर्ट एंड टॉप

फोटो/क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अगर आप कुछ ओल्ड और क्लासी लुक ट्राई करना चाहते हैं तो आप स्कर्ट और टॉप ट्राई कर सकते हैं। यह आजकल काफी फैशन में चल रहा है। बॉलीवुड डीजे नाइट पार्टी के लिए स्कर्ट और टॉप एक काफी अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ आप न्यूड मेकअप कर सकती हैं। यह लूक दिखने में काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लगता है।

आज के समय में बॉलीवुड पार्टी में हर कोई खूबसूरत देखना चाहता है। हर कोई अपनी लुक को एक दूसरे से अलग दिखना चाहता है और ऐसे में आपके लिए एक अच्छे ड्रेस का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है। तो अब से आपको जब भी किसी भी बॉलीवुड पार्टी में जाना हो तो आप हमारे आर्टिकल को ध्यान में रखते हुए अपने लिए ड्रेस डिसाइड कर सकते है। उम्मीद है कि यह आपके लिए यह जानकारी काफी हेल्पफुल होगी और आप पार्टी में सबसे अलग और अट्रैक्टिव दिखेंगी।

 

ऐसी ढेर सारी जानकारियो के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें।

Exit mobile version