Famous Singar Son’s Death News: मशहूर सिंगर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने 2022 में अपने नवजात बेटे को पैदा होते ही खो दिया था। वैसे तो बी प्राक अपने बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दुख के बारे में खुलकर बात की थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने उस समय की बात की जब उनके बेटे की पैदा होते ही मौत हो गई थी और तब उनकी पत्नी ने उनसे एक सवाल किया था:

मशहूर सिंगर बी प्राक
• मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक ने अब तक बॉलीवुड में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने बॉलीवुड में बैक-टू-बैक हिट गाने दिए हैं। उनके सुपरहिट गानों की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। बी प्राक भले ही सफलता की सीढ़ियो पर चढ़ रहे हैं। लेकिन वह भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहना पसंद करते हैं। उन्हें कभी भी किसी भी चीज का घमंड नहीं होता है।
बी प्राक ने 2020 में पहले बच्चे का किया था स्वागत
• आपको बता दे की बी प्राक की शादी 4 अप्रैल 2019 को मीरा बच्चन के साथ हुई थी। साल 2020 में उन्होनें अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम ‘अदब’ रखा है। बी प्राक ने अप्रैल में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पत्नी का बेबी बंप दिखाते हुए एक फोटो शेयर की थी। जिसमे दोनों ने यह शेयर किया कि वह 2022 में अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था।
सिंगर के परिवार के दो सदस्यों की हुई मौत
• बी प्राक हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में आए थे। जहां पर उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी ढेर सारी बातें की थी। इस पॉडकास्ट में बी प्राक ने अपने जीवन के अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजरने की बात की थी की कैसे उन्होंने अपने तुरंत जन्मे नवजात बेटे को खो दिया था।
• बी प्राक ने इस पॉडकास्ट के दौरान बताया कि किस तरह से उन्होंने कड़ी मेहनत की है। इस पॉडकास्ट के दौरान जब बी-प्राक को आध्यात्म की ओर बढ़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया। जिसमें बी प्राक ने यह बताया कि कैसे उन्होनें 2021 में पहले अपने चाचा जी को खो दिया था और इसी वर्ष उनके पिता का भी निधन हो गया था। जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा दुखी हो गए थे और यही कारण है कि उनहोंने धीरे-धीरे आध्यात्म की ओर बढ़ना शुरू कर दिया
नवजात बेटे की मौत से बी-प्राक को लगा था झटका:

• शुभंकर मिश्रा के साथ हुए इंटरव्यू में बी प्राक ने यह बताया कि, कैसे उन्होंने अपने नवजात बेटे को जब खोया तो मानो सब कुछ खत्म ही हो गया हो। बी प्राक ने अपनी आंखों में आंसू के साथ यह कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अपनी पत्नी मीरा को यह कैसे बताएंगे। उन्होंने बताया कि किसी के लिए भी अपने बच्चों को खोने से ज्यादा भयानक कोई दर्द नहीं होता। क्योंकि वह आपके शरीर का एक हिस्सा होता है, जो आपकी आत्मा को खोने जैसा होता है। बी प्राक ने कहा कि जब उन्होंने अपने मृत बेटे का शव उठाया था तो उसे पकड़ना बहुत भारी लग रहा था।
इस पर उनकी पत्नी ने अपनी प्रतिक्रिया दी
• बी प्राक ने बताया कि “अगर जिंदगी में कोई भारी लगेगा ना, किसीको उठाना तो वह अपने बेटे की….. उससे भारी चीज मैंने जिंदगी में उठाई ही नहीं है। इतना भार इतने से बच्चे का। मैं अपनी मम्मी को बोल रहा हूं की “हम क्या कर रहे हैं, मैंने तो इतना भार उठाया ही नहीं (अगर कुछ है तो) जीवन में भारीपन, कुछ सहन करना असंभव, यह मेरे बेटे का नुकसान था। मैंने अपने जीवन में कभी इतना वजन नहीं उठाया है। जब मैं अस्पताल वापस आया तो मीरा मेरे नीचे के कमरे में आ गई थी और वह मेरी तरफ देखते ही बोली की दफना आए ना तुम। दफनाने से पहले मुझे दिखा तो देते। वह बहुत बुरा समय था। मैनें जिंदगी में सब कुछ खो दिया।
• बी प्राक ने अपने बच्चे की मौत के बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान साझा किया। जिसमे बी प्राक ने लिखा कि, “बेहद दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि हमारे नवजात शिशु का जन्म के समय ही निधन हो गया है। यह सबसे दर्दनाक दौर है जिससे हम माता-पिता के रूप में गुजर रहे हैं। हम सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके अंतहीन प्रयासों और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। (हाथ जोड़कर इमोजी)। हम सभी इस नुकसान से तबाह हो गए हैं और हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया इस समय हमें अपनी निजता प्रदान करें (हाथ जोड़कर इमोजी)। आपका, बी प्राक और मीरा।
ऐसी और अपडेट्स के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें।