Site icon Top Sena

Rasha Thadani Dwarka Visits: फिल्म ‘आजाद’ के फ्लॉप होते ही बेटी राशा थडानी के साथ मंदिर पहुंची रवीना टंडन, नागेश्वर महादेव रुक्मिणी देवी के किए दर्शन

Rasha Thadani Dwarka Visits: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और फिल्म फ्लॉप हो गई। जिसके बाद अब फिल्म की एक्ट्रेस राशा थडानी मां रवीना टंडन के साथ द्वारकाधीश के मंदिर पहुंची। जिसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

एक्ट्रेस राशा थडानी ने मां रवीना टंडन के साथ किए द्वारकाधीश के दर्शन

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। ‘फिल्म आजाद’ के रिलीज होने से पहले राशा थडानी मां रवीना टंडन के साथ कई मंदिरों के दर्शन करने भी गई थी। लेकिन उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है। लेकिन उनकी डांसिंग स्किल्स और उनके परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया गया है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट में यह भी बताया है कि वह अपनी कमियों पर और बेहतर काम कर रही है और इससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहा है और अब फिल्म रिलीज होने के 10 दिन बाद भी वह द्वारका जगत मंदिर पहुंची और ठाकुर जी के दर्शन किए। यहां पर उन्होंने रुक्मिणी मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले एक्ट्रेस ने नागेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन भी किए थे।

 

बता दे की रवीना टंडन अक्सर मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाती रहती हैं। हाल ही में वह शिर्डी में साई बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने न्यूज़ एजेंसी आइएएनएस से बात की और उन्होंने बताया कि वह साई बाबा को बहुत मानती है और बचपन से ही वह मंदिर के दर्शन करने के लिए आती रहती हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उन्हें साई बाबा में अपने दिवंगत पिता की झलक दिखती है ।

 

12 पवित्र ज्योति लिंगों की तीर्थ यात्रा का हिस्सा बनी रवीना टंडन

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ द्वारकाधीश के मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पर उन्होंने पादुका पूजन भी की। इसके साथ ही द्वारकाधीश मंदिर के मुख्य पुजारी ने रवीना टंडन का स्वागत भी किया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया। रवीना टंडन अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शिर्डी के साईं बाबा मंदिर के दर्शन किए थे। साई मंदिर जाने से पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग भी पहुंची थी। जहां पर उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया। जिसकी पोस्ट रवीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेर की और अपने फैन्स को इसकी जानकारी दी।

तस्वीरों में एक्ट्रेस रवीना टंडन और बेटी राशा थडानी पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती हुई नजर आई थी। रवीना टंडन ने तस्वीरें और वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर करते हुए यह भी बताया कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है और राशा का 10वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है। रवीना टंडन ने यह यात्रा अपने दिवंगत पिता की जयंती और महाशिवरात्रि पर 17 फरवरी 2023 से शुरू की थी। उन्होंने काशी में पवित्र गंगा में पिता की अस्थियों को विसर्जित करके उन्हें अन्तिम विदाई दी थी। इसके बाद वह 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर रही है। रवीना टंडन ने यह भी जानकारी दी कि वह महाशिवरात्रि पर काशी भी जाएगी।

 

‘पटना शुक्ला’ में दमदार एक्टिंग की हुई तारीफे

अगर बात करें रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की तो रवीना ने हाल ही में फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और काफी सुर्खियां बटोरी है। विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित और अरबाज खान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में रवीना दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक और मानव विज के साथ नजर आई। रवीना टंडन की अगली फिल्म कॉमेडी ड्रामा ‘वेलकम 3’ है जो लोकप्रिय वेलकम फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म होगी। इस फिल्म मैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी एक्ट्रेस दिशा पटानी लारा दत्ता और परेश रावल जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Daaku Maharaaj Movie Review: 64 साल के नंदमूरी बालकृष्णन की फ्लिम ने अब हिंदी में भी दर्शकों का दिल जीता

ऐसी ढेर सारी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।

इसे भी पढ़ें: 2025 में कई बड़े सितारे अपनी फिल्में लेकर आ रहे हैं। हर त्योहार बनेगा मनोरंजन का उत्सव!

Exit mobile version