Face Clinging: जहाँ एक अच्छी स्किन केयर की बात होती हो और अच्छे मेकअप की बात होती हो तो उसकी शुरुआत हमेशा एक अच्छे फेस क्लींजिंग के साथ ही होती हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे बेस्ट होममेड फेस क्लींजर के बारे में बताएंगे। जो की आपके चेहरे से गंदगी तेल और अशुद्धियों को पूरी तरह से हटा देगा और आपके चेहरे पर बहुत ही सुंदर निखार लाएगा:
फेस क्लींजर बनाने की सामग्री और इसके फायदे
1. बेसन
सबसे पहले आपको जरूरत है बेसन की , जो की 100 प्रतिशत प्राकृतिक फेस वॉश के रूप में काम करता है। बेसन का इस्तेमाल फेस क्लींजिंग के लिए काफी पुराने समय से किया जाता है। बेसन आपके चेहरे को गोरा और मुलायम तो बनता ही है साथ ही साथ आपकी स्किन को एक्स्पोलिएट करके डेड स्किन सेल्स को भी हटता है।
2. कस्तूरी हल्दी:
इसके साथ आपको चाहिए कस्तूरी हल्दी। कस्तूरी हल्दी एंटीबैक्टीरियल होती है और स्किन से टैनिंग को भी हटाती है। यह चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल्स को भी हटाती हैं। कस्तूरी हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। यह एंटी एजिंग का काम करती है और त्वचा को मॉइश्चराइज भी करती है।
3. दूध
इसके अलावा आपको चाहिए होगा दूध जो की स्किन को लाइटिंग और ब्राइटनिंग बनाता है। यह चेहरे से एक्ने को दूर करता है, जलन को कम करता है और एंटी एजिंग का भी काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर एक बेहतरीन ग्लो आता है और रंग भी गोरा हो जाता है।
इसे बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लेना है और उसमें एक चुटकी कस्तूरी हल्दी डालनी है। इसके बाद इसमें बराबर मात्रा में दूध डाले और इसे अच्छे से मिला ले। फीर आप अपने चेहरे को गिला करके अच्छे से साफ कर ले और फीर इस पेस्ट से अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और कुछ देर बाद मे धो ले। इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा ग्लोइंग और सॉफ्ट हो जाएगा और आपके चेहरे पर बहुत ही सुन्दर निखार आएगा।
ऐसी और हेल्दी अपडेट्स के लिए बैल आइकन जरूर प्रेस करें।