Site icon Top Sena

Pataal Lok 2 Release Date Out: दर्शकों का इन्तजार हुआ खत्म, पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट हुई आउट

Pataal Lok Season:  साल 2024 खत्म होने से पहले ही अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को दिया नया तोहफा। अमेजॉन प्राइम वीडियो मोस्ट अबेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीज़न की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। तो चलिए जानते हैं इस क्राईम थ्रिलर सीरीज का दूसरा पार्ट कब और किस दिन स्ट्रीम होगा?

पाताल लोक 2: फोटो/इंस्टाग्राम

 

पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट क्या हुआ एलान

‘पाताल लोक’ के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और अब लंबे समय के इंतजार के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पोस्ट कर ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी है। 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो ने फैंस को एक गुड न्यूज़ दी थी। जिसमें जयदेव अहलावत का एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया था, कि पाताल लोक का नया सीजन बहुत जल्द ही आ रहा है। फिलहाल उस समय तक इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई थी। यह वेब सीरीज नए साल के खास मौके पर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आने वाली है। लेकिन अब इस धमाकेदार क्राईम थ्रिलर का दूसरा सीजन 17 जनवरी, 2025 को OTT प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। जिसका प्रीमियम 240 से अधिक देशों में होगा। इस सीजन में जयदीप अहलावत इश्वाक, सिंह और गुल पनाग भी एक बार फिर से अपने-अपने किरदार में नजर आएंगे। सोमवार को इस शो के निर्माता ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है।

 

‘पाताल लोक’ सीजन 2 की कहानी

अभी कुछ दिन पहले ही मार्क्स ने पाताल लोक 2 का टीजर रिलीज किया था। जिसमें खून से लटपट जयदीप गुंडो से लड़ते और झगड़ते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद एक शर्ट में उनकी कलाई पर तारीख XV,XII,XCVII यानी की (15 दिसंबर 1997) लिखा हुआ था। जो दर्शकों के दिलों में एक अलग ही उत्साह पैदा कर रहा था। यह कहानी हाथीराम और इमरान अंसारी के आसपास दोबारा से दोहराई जाएगी जिसमें एक बड़ी साजिश से पर्दा उठेगा। इस वेब सीरीज में तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस क्रीम ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।

 

2020 में आया था ‘पाताल लोक’ का पहला सीजन

पाताल लोक का पहला सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 15 मई 2020 को कॉविड-19 महामारी के दौरान रिलीज किया गया था।  जिसके सभी किरदारों को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया गया था। इसकी कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इस वेब सीरीज की कहानी तरुण तेजपाल की किताब ‘द स्टोर स्टोरी ऑफ़ माई असासन्स’ पर आधारित थी। अब इस सीन का दूसरा पाठ आने वाला है और इसमें आपको क्या नया देखने को मिलेगा यह जानना बड़ा ही दिलचस्प होगा।

 

स्टोरी भी देखें: 2025 में कई बड़े सितारे अपनी फिल्में लेकर आ रहे हैं। हर त्योहार बनेगा मनोरंजन का उत्सव!

 

पाताल लोग 2 को लेकर प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ने क्या कहा?

प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल निखिल मधु ने ‘पाताल लोक सीजन 2’ को लेकर यह कहा कि, “पाताल लोक ने अपनी मनोरंजन कहानी, के अन्दर बहुस्तरीय चित्रों और समाज की कड़वी सच्चाई के सशक्त चित्रण के साथ जबरदस्त और बेहतरीन प्रभाव डाला है। जिससे कि आलोचकों की तारीफ और काफी संख्या में हमे फैन्स भी मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि, प्राइम वीडियो में हम हमेशा अपने शो में दो जरूरी पहलुओं को प्राथमिकता देते हैं, पहला हमारे द्वारा बताई गई कहानियों की अनूठी और दूसरा आकर्षक प्रकृति और उन कथाओं को हमारे देश को तक पहुंचाने के लिए सही समय की पहचान करना। यह दोनों चीज हमारे लिए बहुत जरूरी है। पहले सीजन मे हमे दर्शकों के द्वारा मिले शानदार रिस्पांस ने हमें नए और निकट क्राईम ड्रामा की गहराइयों में और भी ज्यादा अधिक गहराइयों में उतारने के लिए इंस्पायर किया है। संदीप, अविनाश और इस वेब सीरीज के बेहतरीन कलाकारों के साथ हम दोबारा दोबारा से काम करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। सीजन 2 में हम एक नया चैप्टर लेंगे जो की क्रिएटिव बाउंड्रीज को और भी आगे बढ़ाएगा। इसलिए ‘पताल लोग सीजन 2’ को देखना बडा ही दिलचस्प होगा।

इसे भी पढ़े: Vanvaas Movie Review: वनवास,आंखें नम कर देगी ये कहानी

ऐसी ढेर सारी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।

इसे भी पढ़े: जयपुर सड़क हादसा: पैर की बिछिया से की गई कांस्टेबल अनीता मीणा की पहचान

Exit mobile version