Vanvaas Review: नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की नई मूवी ‘वनवास’ कल यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का डायरेक्शन ‘ग़दर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के बारे में सोच रहे हैं, तो उससे पहले इस मूवी का रिव्यू जरूर पढ़ ले:
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टार मूवी ‘वनवास’ कल यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘वनवास’ के लीड रोल में नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आएंगे। इससे पहले सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा को ‘ग़दर 2’ में एक साथ देखा गया था। जिसमे दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद भी किया गया था। इसके अलावा मूवी में अश्विनी कलसेकर, राजपाल यादव, केतन सिंह, स्नेहिल दीक्षित मेहरा श्रुति मराठे और परितोष त्रिपाठी भी नजर आएंगे। जिनकी बेमिसाल एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है। इस मूवी के टाइटल ट्रैक को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। जिसकी आवाज सिंगर सोनू निगम ने दी है। यह सॉन्ग लोगों को बेहद इमोशनल भी कर रहा है।
वनवास मूवी की कहानी
वनवास मूवी में नाना पाटेकर के तीन बेटे होते हैं, जो कि अपने पुश्तैनी घर को बेचना चाहते हैं। लेकिन नाना पाटेकर ऐसा नहीं चाहते हैं। क्योंकि उनके पुश्तैनी घर में उनकी पत्नी की ढेर सारी यादें बसी हुई हैं। इसके बाद उनके बेटे उन्हें बनारस छोड़ आते हैं और वापस आकर सबसे पहले अपने पिता बने नाना पाटेकर की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए कहते हैं, की बाबूजी अब नहीं रहे। इस मूवी में नाना पाटेकर को भूलने की बीमारी होती है। इसलिए नाना पाटेकर यानी दीपक त्यागी अपना नाम, अपने घर का पता सब कुछ भूल जाते हैं। उन्हें कुछ भी याद नहीं होता है। लेकिन फिर भी उन्हें यह उम्मीद होती है कि उनके बच्चे उन्हें लेने जरूर आएंगे। बनारस छोड़ आने के बाद यहां दीपक त्यागी की मुलाकात बनारस में हाथ की सफाई कर अपना उल्लू सीधा करने वाले बीरू वालियांटर से होती है। पहले बीरू वालियांटर दीपक त्यागी को भी लूटता हैं। लेकिन बाद में जब बीरू वालियांटर को दीपक त्यागी की सारी सच्चाई का पता चलता है। तब बीरू वालियांटर भी दीपक त्यागी कि घर वापसी के मिशन के लिए तैयारी कस लेता है। उनके इस मिशन में बीरू वालियांटर की प्रेमिका बिबा, बिना की मौसी अश्विनी कालसेकर और वीरू का दोस्त राजपाल यादव भी उन्का साथ देते हैं।
अब यह जानना बड़ा दिलचस्प होगा, क्या बीरू वालियांटर दीपक त्यागी को उनके बेटों से मिला पाएगा? अपने जीवित पिता को मरा हुआ घोषित करने वाले बेटे और बहूओं का आगे क्या होगा? यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
एक नजर आप भी डालें इस मूवी के ट्रेलर पर
लगभग 2 मिनट 46 सेकंड का यह ट्रेलर हमें बताता है कि कैसे आज के जमाने में लालची और खुदगर्ज बच्चों द्वारा माता-पिता को त्याग देना पड़ता है। इस मूवी का ट्रेलर सिर्फ दो हफ्तों में 15 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है। ‘अपने ही देते हैं अपनों को वनवास’ यह मूवी आपको रिश्तों की असली अहमियत बताती है। इस तरह से अपना त्याग करने वाले कई माता-पिता पर हमने कई मूवी देखी है, जैसे ‘स्वर्ग’ और ‘बागवान’ और ठीक उसी तरह से इस मूवी में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भावुक तरीकों से बिल्कुल सुरक्षित रूप में इस कहानी को पेश किया है।
वनवास मूवी कलेक्शन
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वनवास’ को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। लेकिन कमाई के मामले में यह थोड़ी स्लो दिखाई दे रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन इस मूवी ने 12:00 बजे तक केवल 2 लाख की कमाई की है और 3:00 तक इस मूवी ने 8 लाख तक का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि यह इस मूवी का शुरुआती कलेक्शन है और अभी यह देखना बाकी है कि यह मूवी आगे और कितने का कलेक्शन करती है।
वनवास मूवी रिव्यू
इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं और इस मूवी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस मूवी को देखने के बाद पहले यूजर ने कहा कि बहुत इमोशनल है, ‘लास्ट में तो मेरी आंखों में आंसू ही आ गए’। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा की, ‘जितनी उम्र मेरी है मैंने तो अपने जीवन में ऐसी फिल्म नहीं देखी, ‘हर एक एक्ट इतना रियल है’। तो वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि, ‘मेरे लिए तो बस एक ही शब्द है, ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला’। तो वहीं चौथे यूजर ने कहा की, ‘परिवार के साथ तो देखें ही ऐसी फिल्म’।