Mohammed Shami Daughter: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर हुआ विवाद। मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजबी ने मोहम्मद शमी की बेटी को कहा की, “वह एक छोटी बच्ची है.. अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो यह कोई अपराध नहीं है। लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है, तो यह शरीयत के खिलाफ है’।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर फिर से निशाना साधा है। इससे पहले मौलाना रजवी ने 6 मार्च को चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान रमजान में मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर विवादित बयान दिया और रोजा नहीं रखने पर उन्हें गुनहगार बताते हुए शरीयत की नजर में मुजरिम करार दिया था। जिसके बाद अब मौलाना रजवी ने शमी की बेटी के होली खेलने पर भी आपत्ति जताते हुए इसे ‘अवैध’ और ‘शरीयत’ के खिलाफ बताया।
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर विवाद आपत्ति जताई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर मौलाना रजवी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी की बेटी आयरा को कहा कि, ‘वह अभी छोटी है और बिना समझे ही होली खेलती है, तो यह कोई गुनाह नहीं हो सकता है। लेकिन अगर वह समझदार है और जानबूझकर होली खेल रही है, तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। रजवी ने यह भी कहा कि, ‘उन्होंने पहले भी मोहम्मद शमी को इस्लाम के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया है। मौलाना रजवी ने शमी और उनके परिजनों से भी यह अपील की है कि, ‘वह अपने बच्चों को शरीयत के खिलाफ कोई भी काम करने ना दे। रजवी ने यह स्पष्ट किया है की, ‘होली हिंदुओं का त्यौहार है और मुसलमानो को इसे नही मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, ‘मैंने शमी और उनके परिवार के सदस्यों को पहले भी यह नसीहत दी की, ‘जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दिया जाए। होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्यौहार है। लेकिन मुसलमानो को होली नहीं माननी चाहिए। क्योंकि अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली मानता हैं तो यह गुनाह माना जाएगा।
शमी की बेटी के होली खेलने पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान
मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर कट्टरपंथी टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने यह साफ कह दिया है कि, ‘देश में किसी की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रताओं पर कट्टरपंथियों की धौस नहीं चलेगी। उन्होंने इस पूरे मामले में मोहम्मद शमी को एक पत्र लिखकर यह भरोसा दिलाया है कि, ‘सरकार उनके और उनकी बेटी के साथ है। मंत्री विश्वास सारंग ने इस विवाद पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, ”एक बच्ची के त्यौहार मनाने पर किसी मौलाना को इतनी परेशानी क्यों हो रही है? क्या इस देश में अब बच्चिया भी डर-डर कर त्यौहार मनाएंगी?’
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर खेल मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार
मंत्री विश्वास सारंग ने मौलाना रजवी पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘यह देश हर धर्म और समुदाय के लोगों का है और यहां किसी की धार्मिक स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। सरकार इस तरह की धमकियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे कट्टरपंथियों के खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारत की संस्कृति हर धर्म और त्योहार का सम्मान करती है और ऐसे में किसी को भी समाज को बांटने की इजाजत नहीं दी जाती है। क्योंकि यह देश सबका है और सभी को अपनी संस्कृति के साथ जीने का अधिकार प्राप्त है।
ऐसे ढेर सारी है लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।
इसे भी पढ़ें: ऊर्फी जावेद का नया लुक देखकर फैंस हुए हैरान, ड्रेस को गोल घुमा-घुमाकर पैपराजी को दिए जबरदस्त पोज