Site icon Top Sena

Skin Care Tips: गुलाब जल में यह 5 चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाए, चमकदार होगी त्वचा और खिल उठेगा चेहरा

Rose Water For Glowing Skin: गुलाब जल चेहरे के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप केमिकल प्रोडक्ट्स लगाने के बजाय गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप गुलाब जल को अपने चेहरे पर कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुलाब जल के फायदे

चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे

अगर हम चेहरे को साफ करने और त्वचा में निखार लाने के लिए किसी घरेलू चीज का नाम लेते हैं तो हमारी जुबान पर सबसे पहला नाम गुलाब जल का ही आता है। गुलाब जल त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब जल के अनगिनत फायदे होते हैं। क्योंकि गुलाब में विटामिन सी, ए , B3 जैसे कई फायदेमंद पोषक तत्व पाए जाते हैं। गर्मियों के मौसम में हमारी त्वचा तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से बुरी तरीके से प्रभावित हो जाती है और चेहरे पर दाग-धब्बे, रिंकल्स और फाइन लाइंस दिखाई देने लगते हैं और ऐसे में अपनी स्किन का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। इसलिए स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आज हम इस आर्टिकल में गुलाब जल के कुछ स्किन केयर टिप्स के बारे में जानेंगे जो चेहरे को निखारने के लिए बहुत ही जरूरी है।

 

गुलाब जल को इस्तेमाल करने के तरीका

गुलाब जल के फायदे

 

• रोज वॉटर जेल

रोज वॉटर जेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले बिल्कुल ताजा रोज वॉटर बनाना है। इसके लिए आप एक पेन में एक गिलास पानी ले और इसमें कुछ गुलाब की पंखुड़ियां डालें। अब इसे करीब 10 मिनट तक उबाले या फिर जब तक यह थोड़ा गाढ़ा ना हो जाए। इसके बाद आप एक एयर टाइट कंटेनर ले और उसमें तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल, आधा चम्मच ग्लिसरीन, बादाम का तेल और हमारे बनाए हुए होममेड गुलाब जल के 3 से 4 चम्मच डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर ले। आपका नेचुरल गुलाब जल घर पर बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसे कई तरीकों से अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप रात को सोने से पहले रोज जेल से अपने फेस पर मसाज कर सकते हैं या फिर आप इसे अपने चेहरे पर रोज शीट मस्क की तरह भी लगा सकते हैं।

 

• रोज वॉटर स्किन टोनर

आप अपने चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल एक स्किन टोनर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए आप रात को अपने चेहरे पर रोज वॉटर लगाकर सो जाए। रात को चेहरे पर रोज वॉटर लगाने से आपकी त्वचा में खिंचाव और चमक भी बढ़ेगी और इससे आपके चेहरे से ओपन पोर्स की समस्या भी दूर हो जाएगी।

 

• रोज वॉटर मॉइश्चराइजर

वैसे तो हर कोई अपने चेहरे पर बाजार में मिलने वाले अलग-अलग तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप बाजार में मिलने वाले मॉइश्चराइजर की जगह गुलाब जल से अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करते हैं तो इससे आपका चेहरा हमेशा हाइड्रेट रहेगा और आपके चेहरे में नमी बनी रहेगी। अगर आप गुलाब जल नहीं लगाना चाहते है तो आप अपने डेली इस्तेमाल करने वाले मॉइश्चराइजर में  गुलाब जल की दो से चार बंदे मिलकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

 

• रोज क्लींजर

जैसा कि हम सभी अच्छे से जानते हैं कि क्लींजर हमारे चेहरे को क्लीन करने के लिए कितना फायदेमंद होता है। इसलिए हमेशा आपको एक अच्छे क्लींजर का चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है। और ऐसे में अगर आप गुलाब जल का क्लींजर इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके चेहरे के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होता हैं। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले 5 से 7 गुलाब की पंखुड़ियां लेनी है। अब इन पंखुड़ियो को एक कप दूध में डालकर 6 घंटे तक छोड़ देना है। जब दूध का रंग धीरे-धीरे हल्का गुलाबी होने लगे तो उन पंखुड़ियां को अच्छे से मसल देना हैं। फिर इसमें 2 चम्मच ग्लिसरीन और गुलाब जल मिला दे और इसे अच्छे से मिक्स कर दे। आपका रोज क्लींजर बनकर तैयार हो जाएगा। अब एक कॉटन की मदद से चेहरे को अच्छे से साफ कर ले और इस रोज क्लींजर को अपने चेहरे पर लगाए। आप इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूव करने के लिए भी कर सकते हैं।

 

• रोज वॉटर फेस पैक

इसके अलावा आप अपने चेहरे पर रोज वॉटर फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको गुलाब जल लेना है। अगर आप चाहे तो इसकी जगह गुलाब की पंखुड़ियां को पीसकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं या फिर आप रोज पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद इसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दे। 15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो ले। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे में गुलाबी सा निखार आ गया है। इससे आपका चेहरा बिल्कुल खिल उठा है।

 

इसे भी पढ़े: चेहरे को ग्लोइंग और मक्खन जैसा चमकदार बनाने के लिए केले के फायदे कर देंगे हैरान

ऐसी ढेर सारी हेल्दी अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।

इसे भी पढ़ें: बस 1 चम्मच रोज यह खा लो पेट की सभी परेशानियाँ खत्म हो जाएगी।

 

Exit mobile version