Site icon Top Sena

Udit Narayan Kissing Controversy: लाइव कंसर्ट के दौरान वायरल किसिंग वीडियो पर नही है शर्मिंदा सिंगर उदित नारायण, बोले इसपर जादा ध्यान नही देना चाहिए

Udit Narayan Kissing Controversy: 90s के मशहूर सिंगर उदित नारायण के लाइव शो की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही है। जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। वीडियो में उदित नारायण अपनी फीमेल फैन के होठों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

सिंगर उदित नारायण ने फीमेल फैन के होठों पर किया किस

लाइव कंसर्ट के दौरान उदित नारायण ने सेल्फी ले रही फैन को होठों पर किया किस

दरअसल हाल ही में 90s के मशहूर सिंगर उदित नारायण के लाइव कंसर्ट के दौरान एक फीमेल फैन के साथ होठों पर किसिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे उन्हें काफी सारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वायरल वीडियो में उदित नारायण टिप-टिप बरसा पानी पर परफॉर्मेंस कर रहे हैं। इसी के दौरान उनकी एक फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास पहुंची। सेल्फी ले रही फैन ने पीछे मुड़कर उदित नारायण के गालों पर किस कर लिया। जिसके बाद उदित नारायण खुद ही कुछ सेकंड्स के लिए अपने होश खो बैठे और फीमेल फैन के होठों पर किस कर दिया। इसी के बाद एक और फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास पहुंची, तो बदले में सिंगर ने उनके गालों पर भी किस कर दिया। जीसके बाद उनके इस लाइफ कंसर्ट की किसिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी। वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया जिससे उदित नारायण को काफी बड़े पैमाने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

 

उदित नारायण को सोशल मीडिया पर कंट्रोल कर रहे फैंस

सिंगर उदित नारायण के फीमेल फैन को हजारों लोगों के सामने किस करने से फ्रेंड्स काफी गुस्से में है और ऐसे में सिंगर की इमेज दूसरों की नजरों में भी बहुत खराब हुई है हालांकि यूजर्स ने उनका समर्थन किया है। वायरल हो रही इस किसिंग वीडियो को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ने लिखा, “इनकी भी डाइवोर्स की खबरें अब जल्द ही आने वाली है. वहीं दुसरे यूजर ने लिखा की, “आदित्य अपने पापा को संभाल. तो तीसरे यूजर ने लिखा की, “उम्र का तो लिहाज करो। एक यूजर ने लिखा की, “भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे. और एक यूजर ने तो उन्हें ‘ठरकी’ तक भी कह दिया।

 

उदित नारायण ने वायरल किसिंग कंट्रोवर्सी पर क्या कहा?

उदित नारायण ने वायरल किसिंग कंट्रोवर्सी पर ‘एचटी सीटी’ को दिए गए इंटरव्यू के दौरान यह जवाब दिया कि, “फैंस इतने दीवाने हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं है। हम डीसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं। उड़ा के क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत से लोग थे और हमारे बॉडीगार्ड भी वहां थे। लेकिन फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का चांस मिल रहा है। इसलिए कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं। कुछ हाथ पर किस करते हैं। यह सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।”

 

उदित नारायण के किसिंग वीडियो पर बोले मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य

उदित नारायण कि वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। ऐसे में नेटीजंस ने उनके व्यवहार को अनुचित और ‘घृणित’ करार दिया है। हालांकि कुछ लोग सिंगर का बचाव करते हुए दिखे और उनके इस व्यवहार को सहज, मासूम इशारा कहा। हालांकि ज्यादातर ऑनलाइन यूजर्स सिंगर के खिलाफ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में इस पुरे मामले पर मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक घटना के बारे में बताया की एक बार 3-4 गर्ल्स ने उन्हें मंच पर ही किस कर लिया था और उस समय कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर जी खुद वहां पर मौजूद थी।

 

उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने लाइव कंसर्ट के दौरान फेंका था फैन का फोन

उदित नारायण के बेटे सिंगर आदित्य नारायण भी एक बार कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं। पिछले साल फरवरी में आदित्य नारायण ने छत्तीसगढ़ में एक लाइव कंसर्ट किया था। कंसर्ट के दौरान आदित्य नारायण डॉन फिल्म का गाना गा रहे थे और फिर वह अचानक रुकते हैं और स्टेज के आस-पास मौजूद फैंस में से एक का फोन छीन लेते हैं और उसे दूर फेंक देते हैं। इस घटना के बाद आदित्य नारायण को भी फैंस के द्वारा काफी ट्रोलिंग का शिकार बनना पड़ा था। क्योंकि जिस कॉलेज में आदित्य नारायण का कॉन्सर्ट था, वह वही के स्टूडेंट थे। एक इंटरव्यू में एक छात्र ने यह बताया कि उसने सेल्फी लेने के लिए फोन आदित्य को दिया था। लेकिन उन्होंने उनका फोन फेंक दिया था जो की एक बेहद शर्मनाक हरकत थी।

 

इसे भी पढ़े: Daaku Maharaaj Movie Review: 64 साल के नंदमूरी बालकृष्णन की फ्लिम डाकू महाराज ने अब हिंदी में भी दर्शकों का दिल जीता

ऐसी ढेर सारी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बैल आइकन को जरूर प्रेस करें।

इसे भी पढ़े: Rasha Thadani Dwarka Visits: फिल्म आजाद के फ्लॉप होते ही बेटी राशा थडानी के साथ मंदिर पहुंची रवीना टंडन, नागेश्वर महादेव रुक्मिणी देवी के किए दर्शन

Exit mobile version